Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेशभाजपाराजनीति

सपा की सोच कब्रिस्तान वाली, भाजपा की धामों के उन्नयन वाली-योगी आदित्यनाथ

यूपी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले फेज के तहत 10 फरवरी को मतदान होना है और इसके लिये महत एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है। खासकर हिन्दु-मुस्लिम कार्ड खुलकर खेला जा रहा है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लाल टोपी वाले सरकार का बजट दंगाइयों के सम्मान में खर्च करती थी। आज उसी पैसे का प्रयोग भाजपा सरकार बुलडोजर में तेल डालने में करती है और वही बुलडोजर दंगाइयों के घर पर चढ़ाया जाता है।

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सोच कब्रिस्तान वाली सोच है जबकि भाजपा सरकार धामों के उन्नयन की सोच रखती है। कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार ने 700 से अधिक मंदिरों का जींर्णोद्धार किया है। पहले जो पैसा कब्रिस्तान की चारदिवारी को बनाने में खर्च होता था आज वही पैसा मंदिरों के उन्नयन पर खर्च होता है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि कैराना के व्यापारियों को भगाने वाले लोग आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाये जा रहे हैं। जिन लोगों पर किसानों की हत्या के आरोप हैं उन्हें सपा टिकट देकर प्रत्याशी बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *