बालाकोट एयर स्ट्राइक के 3 साल पूरे, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर तबाह किये थे आतंकी ठिकाने
बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज 3 साल पूरे हो गए हैं। आज से 3 साल पहले 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर घुसकर बालाकोट में आतंकियों के कैंप को तबाह किया था। भारत ने पाकिस्तान को 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले का जबाव दिया था। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकाने को तबाह करने के लिए तीन साल पहले आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत के ऑपरेशन बंदर से पाकिस्तान हिल गया था। उसने जवाबी कार्रवाई के तहत कश्मीर में भारतीय एयर स्पेस में घुसपैठ की। इस दौरान हवाई कार्यवाई में भारत का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पाकिस्तान ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को बंधक बना लिया। उस दौरान हालात यहां तक पहुंच गए थे कि भारत ने पाकिस्तान पर दागने के लिए अपनी 6 मिसाइलों को तैयार कर दिया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित अवंतिपोरा इलाके में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर बड़ा हमला किया था। हमले में 40 जवान शहीद, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक लदी कार को जवानों के काफिले की बस से टकराकर, इस हमले को अंजाम दिया था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।