सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि आज,पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने दी श्रद्धांजलि
प्रबल राष्ट्रवादी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की आज 56वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है और लिखा है कि त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद कर लिखा है कि सावरकर जी एक क्रांतिकारी चिंतक, लेखक, कवि, दूरदर्शी राजनेता होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत अस्पृश्यता, जातिवाद और तुष्टीकरण के विरुद्ध संघर्ष किया। उनका त्याग, तप व संघर्ष वंदनीय है।आजादी के ऐसे महानायक की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।
बता दें कि वीर सावरकर का जन्म रत्नाऐगिरि (महाराष्ट्र) 28 मई 1883 में हुआ था। उन्हें हिंदू राष्ट्र वाद, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार के रूप में भी जाना जाता है। हिंदू महासभा में शामिल होकर सावरकर ने हिंदुत्व को लोकप्रिय बनाया था। भारत छोड़ो आंदोलन और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सावरकर हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे। वर्ष 1937 से 1942 तक वीर सावरकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के 15वें राष्ट्रीय अध्य्क्ष रहे। सावरकर का नाम भारत छोड़ो आंदोलन में भी सामने आता है। नासिक जिले के कलेक्टर जैकसन की हत्या के षडयंत्र पर उन्हें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सेलुलर जेल में सजा काटने के लिए भेजा गया था। कहते है कि काला पानी की सजा के कारण उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया था और मृत्यु के एक महीने पहले से उन्होंने उपवास करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद उनका निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ।