Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

10 मिनट की बारिश और पानी पानी हो गई स्मार्ट सिटी

मौसम साफ हो तो स्मार्ट सिटी देहरादून के गड्डे धूल से चलना मुश्किल और बारिश हो जाए तो फिर सामात आई समझो. जी हां देहरादून के लोग स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे बेतरतीब निर्माण कार्य से दोतारफा पिस रहे हैं.

जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिये… नालों से उफानता पानी सड़क पर और चारों ओर पानी ही पानी. पैदल छोड़िये गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया. ये तस्वीरें सहसधारा और केनाल  रोड की हैं. आज दोपहर बाद हुई  महज 10 मिनट की बारिश ने यहां गाड़ियों के पहिये और लोगों के कदम थाम दिए. यही हाल कोन्वेंट रोड का था यहां भी सालों से चोक पड़ा नाला उफान में रहा. भारी बारिश के चलते सिवेज का गन्दा पानी सड़क पर बहता रहा जिससे लोगों को पैदल चलने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं मालदेता इलाके में भी बारिश के चलते सड़क पर मलबा आ गया जिससे यहां वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तेज गर्मी के बीच हुई बारिश से लोगों को जरूर राहत मिली मगर चंद मिनट में तालाब बनी सड़कों ने इससे ज्यादा फ़जीहत करा दी. शहर के कई इलाकों में घटों तक लाइट गायब रही सो अलग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *