10 मिनट की बारिश और पानी पानी हो गई स्मार्ट सिटी
मौसम साफ हो तो स्मार्ट सिटी देहरादून के गड्डे धूल से चलना मुश्किल और बारिश हो जाए तो फिर सामात आई समझो. जी हां देहरादून के लोग स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे बेतरतीब निर्माण कार्य से दोतारफा पिस रहे हैं.
जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिये… नालों से उफानता पानी सड़क पर और चारों ओर पानी ही पानी. पैदल छोड़िये गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया. ये तस्वीरें सहसधारा और केनाल रोड की हैं. आज दोपहर बाद हुई महज 10 मिनट की बारिश ने यहां गाड़ियों के पहिये और लोगों के कदम थाम दिए. यही हाल कोन्वेंट रोड का था यहां भी सालों से चोक पड़ा नाला उफान में रहा. भारी बारिश के चलते सिवेज का गन्दा पानी सड़क पर बहता रहा जिससे लोगों को पैदल चलने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं मालदेता इलाके में भी बारिश के चलते सड़क पर मलबा आ गया जिससे यहां वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तेज गर्मी के बीच हुई बारिश से लोगों को जरूर राहत मिली मगर चंद मिनट में तालाब बनी सड़कों ने इससे ज्यादा फ़जीहत करा दी. शहर के कई इलाकों में घटों तक लाइट गायब रही सो अलग.