Saturday, April 26, 2025
उत्तराखंड

सीएम धामी ने पैरा खिलाडियों का बढाया हौसला, युगांडा के कंपाला में होने वाली ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए दी पैरा खिलाडियों को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में खेल और खिलाडियों का उत्साह बढाने के लिए हमेशा से ही आगे रहे हैं….इस क्रम में सचिवालय में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रेम कुमार के नेतृत्व में पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ हेन्डीकैप्ड पीपल्स के सदस्यों ने सीएम धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी पैरा खिलाड़ी सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन फेडरेशन के तत्वावधान में 15 से 21 नवम्बर तक युगांडा के कम्पाला में आयोजित होने वाले ओपन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में उत्तराखण्ड के दिव्यांग खिलाड़ी शरद चंद जोशी एवं झूलाघाट निवासी दशरथ सिंह खड़ायत को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *