देहरादून के डोईवाला में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज़ , बाहर से इलाज कराकर पहुंचा था देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ताज़ा मामला देहरादून के डोईवाला से सामने आया है जहां डोईवाला के कुड़कावाला में कोरोना का एक मरीज़ मिला है, डोईवाला के चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस भंडारी ने बताया कि पैर में लगी चोट का इलाज एक व्यक्ति बाहर से करवा रहा था, बीच में एम्स में भी इस व्यक्ति के द्वारा अपना चेकअप करवाया गया साथ ही इस व्यक्ति का सैंपल भी लिया गया था जो कि जांच के बाद अब पॉजिटिव निकला है मरीज़ के इलाज के लिए स्वास्थय विभाग ने तैयारी कर ली है।