कोरोना वैक्सीन की बुकिंग के मामले में भारत बना नं. 1 ,भारत ने दिया कोरोना वैक्सीन की 160 करोड कंफर्म डोज का ऑर्डर
WEBSITE NEWS
दुनिया के लिए कोरोना वायरस से लड़ने का जरिया बनी कोरोना वैक्सीन की सफलता की खबरें जैसे जैसे सामने आ रही है वैसे वैसे कोरोना वैक्सीन को खरीदने के लिए भी पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई हैं…ऐसे में कोरोना वायरस से जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारियां कर रहे हैं। हमारे देश में भी अभी से ही वैक्सीन के उपलब्ध होने की स्थिति को लेकर पूरी तैयारी हो रखी है। कोरोना वैक्सीन की खरीद से लेकर उसके रख रखाव और वितरण का प्लान तैयार है। आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो कोरोना वायरस वैक्सीन की बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में नंबर वन पर है। 30 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वैक्सीभन की ‘कन्फ3र्म डोज’ के बुकिंग के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे ऊपर है। 160 करोड़ कन्फर्म डोज का ऑर्डर भारत अब तक कोरोना वैक्सीन का दे चुका है।
भारत ने ऑक्स फोर्ड-एस्ट्राोजेनेका की वैक्सी न की 500 मिलियन डोज (50 करोड़) का ऑर्डर दिया है। ऑक्स फोर्ड-एस्ट्राोजेनेका की वैक्सीवन को भारत, अमेरिका के अलावा यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों ने बुक कर रखा है। भारत ने नोवावैक्स को वैक्सीन की 1 बिलियन डोज का ऑर्डर दिया है। इसी के साथ भारत ने रूसी कोरोना वैक्सीीन स्पुतनिक-V वैक्सीवन की 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डोज भी बुक कर रखी है। फिलहाल रूसी वैक्सीन का अंतिम ट्रायल भारत में हो रहा है और इसका हैदराबाद की डॉ रेड्डी के साथ ट्रायल के लिए समझौता हुआ है। रूस की वैक्सीन को भारत के अलावा, अब तक किसी देश ने बुक नहीं किया है। अब सभी को वैक्सीन के ग्लोबल मंजूरी मिलने का इंतजार है ।