Friday, April 26, 2024
film industry

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके, तीन दिन में दूसरी बार हिली धरती

उत्तराखंड में तीन दिन बाद आज फिर शुक्रवार को कुमाऊ मंडल के पिथौरागढ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।। प्रदेश में कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में तड़के 3 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.6 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट में इसकी पुष्टि की गई है गौरतलब है कि 01 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए। इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप की जानकारी पर आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड हमेशा से ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी भूकंप की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। राज्य के संवेदनशील जोन में 5 जिले आते है जिनमें रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी हैं जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *