उत्तराकाशी एव चमोली जनपद के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस को सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ कर रवाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली और उत्तरकाशी में जनता को किसी भी दुर्घटना में तुरंत चिकित्सकीय सहायता देने के लिए 2 एंबुलेंस जनता को समर्पित की है । सीएम धामी ने अपने आवास से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दो एम्बुलेंसों को जनपद चमोली एवं उत्तरकाशी के लिये फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री धामी ने एन.एच.आई.डी.सी.एल. के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद चमोली एवं उत्तरकाशी की जनता को समर्पित ये एम्बुलेंस इन क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को त्वरित उपचार प्रदान करने में मददगार होगी ।