रवीन्द्र जडेजा संभालेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान!
आईपीएल 2022 को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी आगामी सीजन को लेकर काम शुरू कर दिया है। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की नजरे टीम के कप्तान पर बनी हुई हैं। खबरों के अनुसार इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कप्तान को बदल सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के जगह पर अब टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि सीएसके ने चार खिलाडियों को रिटेन किया है। जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और पिछले सत्र टीम को जीत के मुकाम तक ले जाने वाले अहम खिलाडी ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में आलराउंडर मोईन अली को भी चुना गया है। बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले स्थान पर रिटेन किया है वहीं दूसरा स्थान महेंद्र सिंह धोनी का है। इसके साथ ही मोईन अली को तीसरा स्थान और ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे स्थान में रिटेन किया गया है। साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया था और कई बार भविष्य की ओर देखने की बात भी कही है। और भविष्य की बात को लेकर इस बार कप्तान बदलने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास कप्तानी का अब तक कोई अनुभव नहीं है।