Friday, September 13, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

आबकारी की 450 पेटी शराब गायब , खोजेगी STF

 

आज प्रदेश मे एक गजब का मामला सामने आया है प्रदेश के आबकारी संयुक्त सचिव बी0एस0 चौहान ने पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार, को बताया कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिये निकला था,लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा , बाद मे बीती 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट मे ट्रक लावारिस अवस्था में मिला, जिसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब गायब थी ..

सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर जब 6 दिसम्बर को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने  थाना द्वाराहाट पहुंचे, तो प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट ने उनकी तहरीर ही नहीं ली इस शिकायत पर  पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया  साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी केस वर्कआउट के लिए अलग से टीम लगाने हेतु निर्देशित किया है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *