Uttarakhand – भाजपा ने दे दिया कांग्रेसियों को मुद्दा – Back foot पर मुख्यमंत्री रावत
करे कोई भरे कोई – यही हुआ भाजपा अध्यक्ष भगत के ज़ुबान फिसलन के मामले मे क्योंकि खुद मुख्यमंत्री ने इसका अफ़सोस जताते हुये सोशल मीडिया मे लिखा कि उन्हे व्यक्तिगत खेद है और वो फ़ोन कर बात करेंगे ।
इसके पहले हरीश रावत ने भी जमकर भाजपा अध्यक्ष को कोसा था ।
दरअसल मामला बीजेपी के मुखिया बसीधर भगत के उस विवादित बयान पर उछला है जिसमे उन्होने नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा के लिये अभद्र शब्दो का प्रयोग किया था ।


भगत के इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लग गईं। मामला अभी-अभी स्वस्थ होकर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्वीट के जरिये बयान से हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर भगत के बयान पर दु:ख जताया और व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगी। डा. इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई टिप्पणी से कांग्रेसियों का गुस्सा भी अब सातवें आसमान पर है। पार्टी आज नैनीताल के सभी ब्लॉक और महानगर कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुतले फूंकने के साथ पीएम को पत्र भेजेंगे। इस पत्र में वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे। देखना होगा कि अब ये मुद्दा कितना आगे जायेगा