Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंड

हरिद्वार के आसमान में दिखा बादलों का अनौखा बवंडर, शेल्फ क्लाउड का हैरतअंगेज नजारा देख हर कोई हैरान

देशभर में जारी आफत की बारिश के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है। वीडियो में सफेद बादल बर्फीले तूफान की तरह नजर आ रहे हैं और ये नजारा खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी खौफनाक भी दिख रहा है। देखा जा सकता है कि सफेद रंग के बादल तेजी से नीचे की तरफ आ रहे हैं और लाइन बना रहे हैं. कुछ लोगों को ये कहते भी सुना जा सकता है कि तेजी से तूफान आ रहा है. सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
कोई इसे डूम्सडे कह रहा है तो कोई आइस स्ट्रोम का नाम दे रहा है।
लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज दिखे कि ये बर्फीला तूफान है या फिर बादल… वीडियो में देखा जा सकता है कि बादल पहाड़ों से कुछ इस तरह से गिर रहे हैं, जिस तरह किसी बर्फीले पहाड़ में एवलॉन्च होता है.
दरअसल बादलों की इस घटना को शेल्फ क्लाउड कहा जाता है. शेल्फ क्लाउड तब बनते हैं जब ठंडी और घनी हवा गर्म वातावरण में धकेली जाती है। ऐसा लगता है मानो भयानक तूफान आने वाला है। हालांकि ये इतनी तीव्रता का तूफान नहीं होता है, जिससे किसी तरह का नुकसान हो. फिलहाल इस अनोखी घटना को देखकर हर कोई कमेंट कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *