Friday, September 20, 2024
film industry

उमेश शर्मा काऊ ने कराया नामांकन, भारी मतों से जीतने का किया दावा

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी और मौजूदा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने क्लेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड के चलते प्रत्याशियों को अपने समर्थकों को लाने की इजाजत नहीं है लिहाजा विधायक उमेश शर्मा काऊ बिना समर्थकों के नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होने भारी मतों से जीतने का दावा किया। आपको बता दें कि राज्य में नामांकन पत्र 28 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। मतदान 14 फरवरी को कराया जाएगा। जबकि सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *