यूकेएसएसएससी ने जारी की चार भर्तियों के नकलचियों की सूची, नाम, पिता का नाम और जिले का ब्योरा किया जारी
आखिरकार यूकेएसएसएससी ने पेपर स्कैम से जुड़ी चार भर्ती परीक्षाओं के नकलचियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में चारों भर्तियों में पेपर खरीदकर परीक्षा देने वाले 184 नकलची अभ्यर्थियों का ब्योरा दिया गया है। नकलची अभ्यर्थियों की ये सूची इसलिये भी अलग है क्योंकि इसमें पेपर खरीदने वालों के नाम के साथ पिता का नाम और पते के तौर पर जिले का नाम भी दिया गया है। पिछली बार बाहर आई एक सूची में केवल नाम जारी किये गये थे। हालांकि युवा बेरोजगार मांग इस बात की कर रहे थे कि नकलची अभ्यर्थियों के नाम के साथ पिता का नाम और पूरा पता जारी किया जाए।
चलिये अब आपको बताते हैं कि किसी भर्ती परीक्षा में कितने नकलची अभ्यर्थियों की सूची जिलेवार जारी की गई है।
यूकेएसएसएससी ने चार भर्तियों के 184 नकलची अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। जिसमें दिसंबर 2021 में हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के 115 नकलचियों के नाम जारी किये हैं। जबकि जुलाई 2021 में हुई वन दरोगा के 20, सितंबर 2021 में हुई सचिवायल रक्षक भर्ती के 14 और 2016 में हुई वी पी डी ओ भर्ती के 35 नकलची अभ्यर्थियों के नाम जारी किये गये हैं।
पेपर खरीदकर परीक्षा देने वाले इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग ने आगामी भर्तियों के लिये डिबार भी कर दिया है। यानी