यूपी के मेरठ क्षेत्र के पास दौराला स्टेशन पर शनिवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन में आग लग गई। बता दें कि ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लगी थी जिसके बाद आग ने पूरी ट्रेन को चपेट में ले लिया। जैसे ही यात्रियों को धुएं से आग लगने का पता चला तो मौके पर हड़कंप मच गया। साथ ही सभी यात्री अपनी सुरक्षा के लिए डिब्बों से बाहर आने लगे।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेन में आग लगी थी। गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर ही खड़ी थी, और मौके पर यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए। किसी भी यात्री को इस दुर्घटना में चोट नहीं आयी। तीन घंटे से अधिक ठप रहने के बाद अब दिल्ली मेरठ रेल यातायात खोल दिया गया