मंगलवार देर रात को देश के उत्तर भारत क्षेत्रों समेत, नेपाल और चीन में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत-चीन और नेपाल में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मांपी गई। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। एपिसेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व नेपाल के मणिपुर में रहा। भूकंप के झटकों ने नेपाल को दहला कर रख दिया। नेपाल में आये भूकंप के चलते दोती जिले में घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
इस भूकंप ने एक बार फिर से नेपाल के पुराने जख्म ताजा कर दिए। 2015 में भी नेपाल में बड़ा भूकंप आया था जिसमे करीब 9 हजार से ज्यादा जानें गईं थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल और आज में तकरीबन 3 झटके महसूस किए हैं। 8 नवंबर को पहली बार 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, वहीं दूसरी बार 8 नवंबर को ही 9 बजकर 41 मिनट पर और तीसरा देर रात को 1 बजकर 57 मिनट भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता सबसे ज्यादा रही। इसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गयी। इसके बाद फिर से आज पिथौरागढ़ में बुधवार की सुबह 6.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 4.3 थी।