सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी किए गए एक हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, चेस्ट डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरुप बासु की निगरानी में सोनिया का इलाज चल रहा है। गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कई जांचों से गुजर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है।
सोनिया की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर हैं। हालांकि इस साल में यह दूसरी बार है, जब सोनिया की तबीयत खराब हुई है। 76 वर्षीय कांग्रेस नेता को इससे पहले जनवरी में श्वसन संबंधी वायरल संक्रमण के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय बेटी प्रियंका सोनिया के साथ थीं।