Monday, May 6, 2024
राष्ट्रीय

अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, उत्तराखंड में होने का शक, उधमसिंह नगर में हाई अलर्ट

फरार खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amrit Pal Singh) की गिरफ्तारी के लिए देश के कई कोने में धड़पकड़ की जा रही है। फरार खालिस्तान समर्थक अमृत पाल के उत्तराखंड आने का भी शक जताया जा रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के बाद पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ पांच थानों में पीएसी तैनात की जा चुकी है। साथ में कुंडा थाने में अमृत पाल के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लाइन में दो कंपनी से अधिक पीएसी को रिजर्व में रखा गया है। सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अराजतत्वों पर नजर बनाने और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है।
अमृत पाल के समर्थन में की पोस्ट को लेकर जनपद के कुंडा थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अभी चैक पोस्ट, बॉर्डर को अलर्ट करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। काशीपुर, कुंडा, बाजपुर, गदरपुर और नानकमत्ता थानों पीएसी को तैनात किया गया है। दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में पुलिस लाइन में रखा गया है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अराजकतत्वों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही खुफिया विभाग को एक्टिवेट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *