सिद्धार्थ की माफी पर सानिया नेहवाल का जवाब
एक्टर सिदार्थ सूर्य नारायण की ओर से साइना नेहवाल पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में सिदार्थ ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होने ट्वीट कर साइना नेहवाल से माफी मांगी है वही साइना नेहवाल ने सिदार्थ सूर्य नारायण को माफ करते हुए कहा कि भगवान उनको खुश रखे। उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें महिलाओं के विषय में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और ना ही महिलाओं को निशाना बनाया जाना चाहिए। मैं अपने स्पेस में खुश हूं और भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।” आपको बता दें कि अभिनेता सिद्धार्थ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में साइना नेहवाल की ओर से इसे गंभीर विषय बताया था जिसके बाद सिदार्थ ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार सिदार्थ का विरोध हुआ जिसके बाद उन्होने अपनी इस टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।