आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, चुनाव पर हुआ मंथन
देहरादून। आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा कार्यालय में आज चुनाव के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आप के कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा की। बैठक में हर बूथ पर चर्चा हुई जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया कि कैंट विधानसभा में सबसे कम वोटिंग होने का फायदा आम आदमी पार्टी को होने जा रहा है। इस दौरान रविंद्र आनंद ने कहा कि जितना भी साइलेंट वोट पड़ा है। वह आम आदमी पार्टी के पक्ष में पड़ा है और इस बात को कहने में उनको कोई गुरेज नहीं कि कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित कर रही है। जनता ने अपना फैसला दे दिया है और अब आगामी 10 मार्च को यह साफ हो जाएगा कि जनता हमेशा सही बदलाव चाहती थी और कैंट विधानसभा में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा।