Friday, October 4, 2024
राष्ट्रीय

रविदास जयंती आज, दिल्ली के रविदास मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं संग कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया। पीएम मोदी ने मंगलवार को ही बताया था कि वह आज दिल्ली के करोलबाग स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचेंगे। मोदी ने कहा था कि वह यहां से जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। इससे पहले सुबह पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने यहां स्थित रविदास मंदिर में पूजा की थी। बता दें कि संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाते हैं। संत रविदास धार्मिक प्रवृति के दयालु एवं परोपकारी व्यक्ति थे। उनका जीवन दूसरों की भलाई करने में और समाज का मार्गदर्शन करने में व्यतीत हुआ। वे भक्तिकालीन संत एवं महान समाज सुधारक थे। उनके उपदेशों एवं शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। संत रविदास को रैदास, गुरु रविदास, रोहिदास जैसे नामों से भी जाना जाता है। गौरतलब है कि 1377 ई. में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोबर्धनपुर गांव में जन्में रविदास ने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के कल्याण की सीख दी। रविदास जी के रचनाओं में भगवान के प्रति प्रेम की झलक साफ दिखाई देती है, लेकिन तार्किक ढंग से। रविदास समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी जाना जाते हैं। उन्होंने कहा था कि कोई व्यक्ति जन्म के आधार पर श्रेष्ठ नहीं होता बल्कि वह अपने कर्मों से पूज्यनीय बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *