रायुपर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन पिरशाली के साथ बुधवार को धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने भाजपा के 25 से 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नवीन पिरशीली ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अपने लाडपुर स्थित कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बाहर गैलरी में जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। वे अपनी कुछ महिला कार्यकत्रियों के साथ बाहर की तरफ दौड़े, वहां देखा कि भाजपा के लोग जबरदस्ती पार्टी के झंडे उतारकर फेंक रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मारपीट करते हुए धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। कुछ महिला कार्यकर्ता बचाव के लिए बीच र्में आइं तो आरोपितों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। इस पर रायपुर प्रत्याशी नवीन पिरशाली ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, भाजपा वाले अपनी हार देखकर बौखला गए हैं। दोपहर में हमारे कार्यालय में आकर मेरे साथ धक्का-मुक्की की और हमारी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी भी की गयी है।भाजपाइयों की इस गुंडागर्दी का जवाब जनता 14 फरवरी को देगी।