Sunday, September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस से मिलने वेटिकन सिटी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

अंतरराष्ट्रीय-पांच दिवसीय विदेश दौरे पर चल रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है। आपको बता दें की इस मुलाकात को कई मायनों में अहम मना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोरोना वायरस से उपजे वैश्विक हालातों पर चर्चा हुई है। स्वास्थ्य के मसले पर कैसे मिलकर काम किया जा सकता है इस संबंध में भी दोनों के बीच बात हुई है। इससे पहले पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की थी। बता दें कि कल पीएम मोदी अपने दौरे के प्रथम चरण के तहत इटली पहुंचे थे।

       

इटली में उनका भव्य स्वागत किया गया था, इस दौरान पीएम ने कई लोगो से मुलाकात भी की। इटली में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए कई लोगों की भीड़ उमड़ी थी और उन्हें देखते ही लोगो ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। साथ ही पीएम मोदी ने विश्व युद्ध में इटली से लड़े भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रोम में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से उनकी बातचीत हुई है। ये लोग भारत के विषय में अध्ययन कर रहे हैं और भारत के साथ लम्बे समय से इन्होंने संबंध कायम किये हुये हैं। पीएम ने कहा कि इन लोगों से मिलकर और उनके विचार जानकर उन्हें खुशी हुई। इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन रोम में होना है। जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *