मास्टर प्लान के काम से भड़के तीर्थ पुरोहित, जेसीबी के अंधाधुंध प्रयोग से खतरे में घर
बदरीनाथ- धाम में चल रहे मास्टर प्लान के बेतरतीब काम से तीर्थ पुरोहित खासे नाराज हैं। तीर्थ पुरोहित प्रियंक कर्नाटक ने बताया कि नदी किनारे मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्य के चलते आवासीय घर को खतरा पैदा हो गया है। जेसीबी मशीन से नदी के किनारे जमीन काटी जा रही है और इससे घर के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। बड़ी मशीनों से जमीन काटी जा रही है और इससे घर की बुनियाद खोखली होती जा रही है, जिससे उनका घर किसी भी वक्त नदी में समा सकता है।
पुरोहित प्रियंक कर्नाटक ने इस संबंध में बदरीनाथ के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस उनके परिवार और घर की सुरक्षा के इंतजाम करे। उन्होंने ये भी कहा है कि घर के पीछे मौजूद शौचालय को भी तोड़ने की कोशिश की जा रही है।