Tuesday, November 5, 2024
उत्तराखंड

यूबीटीईआर ग्रुप डी परीक्षा की जांच के आदेश, हरिद्वार एसआईटी करेगी जांच

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रूड़की यानी यूबीटीईआर द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती की जांच के आदेश हो गये हैं। इस भर्ती से चयनित दो अभ्यर्थियों का नाम लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में सामने आया था। यूबीटीईआर ने 2018 में कोर्ट में गु्रप डी के 37 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। कई विवादों के चलते इसकी लिखित परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित हुई। जबकि चयनितों को 2021 में नियुक्ति प्रदान की गई थी। इस बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जांच के दौरान दो ऐसे लोग पकड़े गये जिनका चयन पहले ही ग्रुप डी भर्ती में हो चुका है। और वो हाईकोर्ट में सेवारत भी हैं। लोक सेवा आयोग नकल में पकड़े गये सभी लोगों को आगामी परीक्षाओं में डिबार कर चुका है। इस कारण यूबीटीईआर की ग्रुप डी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लिहाजा इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुये कोर्ट ने शासन को मामला भेज कर एसआईटी से इस भर्ती की भी जांच कराने को कहा था। अब इस मामले में हरिद्वार एसआईटी जल्द मुकदमे कायम कर सकती है।
आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अगल अलग भर्ती परीक्षाओं पर पहले ही जांच बैठी हुई है। अब एक और भर्ती परीक्षा एजेंसी यूबीटीईआर की भर्ती पर जांच का शिकंजा कस गया है। यूकेएसएसएससी गठन से पहले समूह ग की भर्तियां मुख्य तौर पर यूबीटीईआर की करवाता था, यूबीटीईआर की कार्य प्रणाली पर पहले कई सवाल उठे मगर कभी जांच नहीं हो पाई अब जाकर यूबीटीईआर की परीक्षा जांच के दायरे में आई है, और सूत्रों की मानें तो यूबीटीईआर के गड़बड़झाले उजागर होने तय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *