अब राष्ट्रपति को जाएगा यूसीसी बिल, जश्न में डूबी सत्ताधारी भाजपा
यूसीसी विधेयक के पारित होने के बाद विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचते ही भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी सीएम का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस दौरान भाजपा ने जोरदार आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने जनता से किया महत्वपूर्ण वादा पूरा किया है। धीरे-धीरे सभी राज्य इसे अपनाएंगे और पूरा देश समान नागरिक संहिता कानून से आच्छादित हो जाएगा। इसके लागू होने के बाद दुराचार, अनाचार, विषमता, असमानता सबकुछ दूर हो जाएगी। मातृशक्ति के लिए ये कानून सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगा।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के बाद देश के दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों में भी यूसीसी को लेकर कवायद चलने वाली है। राजस्थान में तो सरकार ने यूसीसी लागू करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।