Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में समूह ग की परीक्षाओं में अब नहीं होगा इंटरव्यू, सीएम धामी का एलान

मुख्यमंत्री धामी ने समूह ’ग’ की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत चाहे वो लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग करा रहा हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा रही है। इस ऐलान के दायरे में तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे। इसका मतलब है कि जेई जैसे तकनीकी पदों में अब साक्षात्कार की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर दी जाएगी। पीसीएस जैसे उच्च पदों पर इंटरव्यू जरूरी होगा लेकिन वहां भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखा जाएगा। इतना ही नहीं साक्षात्कार के अकों को भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत रखा गया है। मसलन साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि समय-समय पर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि साक्षात्कार में किसी को बहुत ज्यादा अंक दिए गए या किसी अभ्यर्थी को बहुत कम अंक। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ये फैसला भी लेने जा रही है कि साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक अंक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण भी बताना होगा। अब किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *