हिजाब विवाद पर अब बड़ी बेंच करेगी फैसला, कर्नाटक में स्कूल कॉलेज तीन दिन के लिये बंद
कर्नाटक- राज्य में हिजाब विवाद लगतार बढ़ता जा रहा है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मगर जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया। अब बड़ी बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने के अधिकार को बहाल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट की सिंगल बेंच ने बुधवार को इस मामले को बड़ी बेंच पर भेजने का फैसला किया है। कोर्ट का मानना है कि मामला काफी गंभीर है और इसे बड़ी बेंच को भेजे जाने की जरूरत है। इधर विवाद बढ़ने के चलते राजधानी बेंगलुरू में पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के नजदीक सभी तरह के जमावड़ों और प्रदर्शनों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य़ के मुख्यमंत्री एस बोम्म्ई ने शांति और सद्भाव बहाली के लिए सभी हाईस्कूलल और कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की थी।