Tuesday, April 30, 2024
राष्ट्रीय

ऑन लाइन स्कैम के नये-नये तरीके, साइबर ठगों ने खोजा एक और तरीका

ऑन लाइन स्कैम के हर रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और तरीका इंस्टाग्राम यूजर्स पर भारी पड़ सकता है। जिससे इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी सावधान रहने की जरूरत है। आज कल यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे में हर यूजर को काफी सावधान होना जरूरी है। तो चलिये आपको भी इस मैसेज के बारे में बताते हैं जो हर यूजर को भेजा जा रहा है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि हाल ही में कई यूजर्स के साथ इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी हो चुकी है।
दरअसल ये ऑन लाइन स्कैम का एक और नया तरीका है। जिसमें साइबर ठग इंस्टाग्राम यूजर को एक मैसेज भेज रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि आपने इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। मैसेज को देखकर यही लगता है कि ये फैसेज इंस्टाग्राम की ओर से ही भेजा गया है। इसके बाद यूजर्स को एक लिंक साझा किया जाता है जिसमें कहा जाता है कि यूजर लिंक में दिये फॉर्म को भरे। जिसमें यूजर्स से जुड़ी तमाम जानकारियां मांगी जाती हैं। जैसे इस फॉर्म को आप भरते हैं तो सारी सूचना साइबर ठगों के पास पहुंच जाती है। इसके बाद वो आपके पर्सनल डाटा का उपयोग करते हैं, और कई मामलों में तो यूजर्स के साथ पैसों की भी ठगी हो चुकी है।
अगर आप इस्टाग्राम चलाते हैं तो कोई भी मैसेज आने पर सबसे पहले उसकी पड़ताल जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *