नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आनलाइन पंजीकरण और फीस भर सकते हैं। वहीं जिन भी बच्चों ने पहले चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया है, वह द्वितीय चरण में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा पहले चरण में पंजीकृत ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें सीट आवंटित नहीं हुई, जिन्होंने निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लिया था और द्वितीय चरण में सीट अपग्रेडेशन करवाना चाहते हैं वह भी दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं । ध्यान देने वाली बात यह है कि अभ्यर्थियों को फ्री-एग्जिट की सुविधा अब नहीं मिलेगी। यानी वह दूसरे चरण में आवंटित सीट पर दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी धरोहर जब्त कर ली जाएगी। पहले चरण में आल इंडिया कोटा की 100 प्रतिशत और स्टेट कोटा की 88 प्रतिशत सीटे भर चुकी है। वहीं बीडीएस में 53 प्रतिशत सीट अभी खाली है। प्रथम राउंड में आवंटित सीट सरेंडर करने के लिए अभ्यर्थियों को 19 नवंबर शाम पांच बजे तक मौका दिया गया है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थियों को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थीयों को फार्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा। भविष्य में काउंसिलिंग बोर्ड आवेदन के लिए कोई भी भी जानकारी इसी प्रिंट आउट के आधार पर करेगा।