बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पड़ा एनसीबी का छापा, आज होगी एक्ट्रेस से पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा है। एनसीबी के अधिकारी अनन्या पांडे के घर ड्रग्स मामले की पूछताछ के लिए पहुंचे थे। अधिकारियों ने अनन्या पांडे के घर की तलाशी भी ली। माना जा रहा है कि आर्यन खान की ड्रग्स चैट में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में खबर आई थी, वह अनन्या पांडे ही थीं। फिलहाल, एनसीबी ने अनन्या पांडे को आज दोपहर दो बजे ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना खान का नाम भी सामने आया है। अनन्या पांडे की घर की तलाशी लेने के बाद एनसीबी की एक टीम शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची, जहां पर तलाशी अभियान जारी है। सर्च ऑपरेशन के लिए शाहरुख खान के घर पहुंचे एनसीबी की टीम की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर आर्यन खान के ड्रग्स केस की फाइल के साथ पहुंची हैं।