जंग के मैदान में बदला मेरठ में नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह, वंदे मातरम न गाने पर पिटे एआईएमआईएम के नेता
मेरठ में नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में ’वंदे मातरम’ को लेकर जमकर बवाल हो गया। एक ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआई एमआईएम के पार्षद और दूसरी ओर बीजेपी के, फिर जो हुआ उसे देख हर कोई हैरान रह गया। शहर की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जंग का मैदान बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगीत ’वंदे मातरम’ गाया गया, जिस पर यहां मौजूद तमाम नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रगीत के सम्मान में अपनी सीट से खड़े हो गए, लेकिन एआई एमआईएम के पार्षद और कार्यकर्ता अपनी सीट से खड़े नहीं हुए और वो कुर्सी पर ही बैठे रहे। इस बात पर बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल शुरू हो गया। यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पूरे मामले को शांत किया।