उत्तराखंड में 15 फीसदी तक महंगी होगी शराब, आज कैबिनेट में लग सकती है मुहर
उत्तराखंड कैबिनेट की सोमवार को बड़ी बैठक होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में शराब और पानी महंगा होने के आसार हैं. उत्तराखंड में हालिया बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर विदेशी शराब ज्यादा महंगी हो सकती है और उसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने विदेशी शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में 1 अप्रैल से विदेशी शराब 15 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है. देसी शराब के दामों में भी 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है. धामी सरकार का वित्त विभाग शराब से 4 हजार करोड़ रुपये राजस्व पाना चाहती है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में शराब पहले ही महंगी है. ऐसे में शराब के मूल्य को समान स्तर पर लाने से राजस्व हानि को बचाने की तैयारी है.