यूपी में बेकाबू बस का कहर, 6 यात्रियों की मौत, आरोपी फरार
उत्तरप्रदेश के कानपुर में बेकाबू बस का कोहराम देखने को मिला है। इस बेकाबू बस ने कानपुर के टाटमिल चौराहे पर जमकर कहर बरपाया। हादसे में 6 लोगों की मौत जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी कानपुर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी हटवा दिया है। आपको बता दें कि घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कुछ पैदल जा रहे लोग भी बस की चपेट में आ गए। ट्रक से टकराने के बाद बस रुकी और फिर बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया फिल्हाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हादसे में दुख व्यक्त किया है