विकास गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा ने किया पार्टी में शामिल
देहरादून- युवा नेता विकास गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सेलाकुई में आयोजित एक कार्यक्रम में सहसपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने युवाओं का स्वागत कर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में जनता महंगाई, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों से त्रस्त है। खासकर युवा वर्ग मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से खासा दुखी है। युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं है जो रोजगार था भी वह कोरोनाकाल में चला गया है।
ऐसे में राज्य के युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। जिन युवाओं ने आज कांग्रेस का दामन थामा है वह देहरादून जिले की अलग-अलग विधानसभाओं से आते हैं। आर्येन्द्र शर्मा ने युवाओं को कांग्रेस का अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं में जबर्दस्त जोश देखा गया। युवा नेता विकास गुप्ता ने कहा कि इससे पहले उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं रहा। वह लंबे समय से समाज के बीच सेवाकार्य कर रहे थे। देश के बदलते हालात के बीच वह कांग्रेस पार्टी से खासे प्रभावित हुये और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ चलने का फैसला लिया है।