रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, हरक सिंह रावत पर फैसला होना बाकी, रंजीत रावत की सीट भी तलाशी जा रही
देहरादून- उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। अभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशियों का ऐलान करना है। जिसमें एक सीट हरक सिंह रावत की भी है। कांग्रेस की ओर से जारी सूची में हरीश रावत का नाम भी शामिल है। उन्हें रामनगर से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा.महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। रामनगर सीट से टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने तैयारी शुरू कर दी है। हरीश रावत 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। उत्तराखंड की जिन विधानसभा सीटों पर अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है उनमें नरेंद्र नगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की, चौबट्टाखाल शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत को पार्टी चौबट्टाखाल से मैदान में उतार सकती है।