आगामी महाकुंभ-2021 के लिहाज से अब राज्य पुलिस की कार्यवाही तेज हो रही है इसी क्रम मे आज रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है ।
थानाध्यक्ष रायवाला अमर जीत सिह ने थाना रायवाला के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को इस सिलसिले मे पहले ब्रीफ किया फ़िर एक टीम गठित कर आज रायवाला बाजार स्थित होटल,ढाबों,दुकानों व ठेलियों पर सत्यापन अभियान चलाया ,
होटल,ढाबो,दुकानों व ठेलियों पर कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा सभी होटल, ढाबों एवं दुकान मालिकों/संचालकों को सूचित किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को कार्य पर रखने से पहले थाने पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति का सत्यापन कराएंगे| किसी भी होटल,ढाबे,दुकान व ठेली पर कार्यरत बाहरी व्यक्ति का सत्यापन ना पाए जाने की स्थिति में मालिक/संचालक के विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी| आगामी महाकुंभ-2021 की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा|