घोसी गली में अब होगा बदलाव, नालियों से हटेगा अतिक्रमण, पार्षद रोहन चंदेल के साथ नगर निगम की टीम ने किया चिंहिकरण
देहरादून का घोसी गली अब एक अलग रंग में नजर आएगी…साथ ही यहां कई सालों से नालियों में हुए अतिक्रमण के चलते साफ सफाई में आऩी वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी…जी हां देहरादून के कई ऐसे जनप्रतिनिधि है जो हमेशा अपने क्षेत्र में विकास के लिए जाने जाते है…ऐसा ही एक नाम है घोसी गली के पार्षद रोहन चंदेल का जो अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दे रहे है…इसी क्रम में अब घोसी गली में नालियों में अतिक्रमण को हटाया जाएगा जिससे नालियों में कूडा फंसने से होने वाली गंदगी और नगर निगम की टीम को साफ सफाई में आने वाली दिक्कत से भी निजात मिलेगी…
घोसी गली के पार्षद रोहन चंदेल और नगर निगम की टीम ने आज नालियों में हुए अतिक्रमण को चिंहित किया…नगर निगम की टीम ने नालियों में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है..
अगर अतिक्रमण नही हटता है तो फिर नगर निगम की टीम अतिक्रमण को हटाएगी…पार्षद रोहन चंदेल का कहना है कि घोसी गली के व्यापारी भी यहां फैलने वाली गंदगी से परेशान थे..
ऐसे में अतिक्रमण हटने यहां बरसात के समय नालियों के बंद होने की समस्या से तो निजात मिलेगी ही साफ सफाई होने से लोगों को एक बेहतर माहौल भी मिलेगा…देहरादून के व्यस्ततम इलाकों में से एक घोसी गली में ऐसे विकास कार्यों से जहां सौंदर्यीकरण होगा आने वाले ग्राहकों को भी खुला साफ और स्वच्छ वातावरण मिलेगा…