गौतम गंभीर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट से खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की भी अपील की है। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा है कि कोरोना के “हल्के लक्षण दिखने के बाद, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना की जांच करा लें”।इससे पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। लेकिन अब गौतम गंभीर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और फिल्हाल गौतम गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।