चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज एलान कर दिया है।
चलिए आपको बताते हैं कि किसी राज्य में कब-कब वोटिंग होगी-
मिजोरम – मिजोरम ने 7 नवंबर वोटिंग होगी
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में 7, 17 नवंबर को दो फेज में मतदान होगा, नक्सल प्रभावित इलाकों को देखते हुये दो फेज का निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश – 17 नवंबर को मतदान होगा
राजस्थान – 23 नवंबर को वोटिंग होगी
तेलंगाना – 30 नवंबर को वोटिंग
सभी राज्यों की मतगणना एक साथ 3 दिसंबर को होगी।
आपको बता दें कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 हैं। मतदाताओं की बात करें तो मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। जो आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों का भविष्य तय करेने वाले हैं।