मेरठ के शास्त्रीनगर में दिन निकलते ही दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। यहां एक शिक्षिका और उसके पति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर क्षेत्र में भोलेष्वर मंदिर के बराबर में दूसरी गली में रहने वाली स्कूल की शिक्षिका ममता और उनके पति बिट्टन की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि पति-पत्नी के शव घर में पहली मंजिल पर बेड पर पड़े मिले, जबकि बिट्टन के बुजुर्ग माता-पिता नीचे सोए हुए थे। सूचना पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कराई आईजी नचिकेत झा भी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस पूछताज में बुजुर्ग माता-पिता ने बताया कि उन्होंने किसी को घर में आते नहीं देखा। घर में जाने के 2 रास्ते हैं। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।