डीडीएमए की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, वीकेंड कर्फ्यू और आड-इवेन नियम होंगें खत्म
दिल्ली : राजधानी में कोरोना के बेहतर होते हालातों को देखते हुए आज उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई। डीडीएमए की समीक्षा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुछ समय पहले खत्म हुई इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के अन्य बड़े अधिकारी भी शामिल थे। आज हुई बैठक में लिए गए फैसलों पर जल्द ही औपचारिक ऐलान हो जाएगा।गौरतलब दिल्ली में कोरोना वायरस और संक्रमण की तीसरी लहर के रूप में आए ओमिक्रोन वैरिएंट के घटते मामलों के बाद ऑड-ईवन तरीके से दुकान खुलने का फैसला भी खत्म कर दिया गया है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 के करीब आए, जो कभी 25,000 से अधिक पहुंच गए थे। ऐसे में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया गया है, जबकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रखने की बात कही गई है। बता दें कि डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को भी लिया जाएगा।
इन नियमों पर लिए गए फैसले
- बाजारों में दुकानों का आड-इवेन नियम हुआ खत्म
- वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया
- नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
- 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगें सिनेमा हाल
- शादी-ब्याह समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट
- बार और रेस्टोरेंट भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलें जायेगें
- दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
- कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा।