कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उन्होने जनता से भी अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों, धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12 वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान भी इस अवधि तक बंद रहेंगे। सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि, रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कफ्र्यू को कड़ाई से पालन किया जाए। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व इनसे सम्बन्धित गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से हावी होने लगा है। दिन पर दिन आ रहे कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं।