प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन पर आज खूब धूम-धाम से सभी राजनैतिक कार्यकर्ता उनको बधाईया दे रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनको बड़े ही अलग तरीके से बधाई दी.. उन्होंने केदारनाथ और गंग्रोत्री में आयोजित पूजा अर्चना कर वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और उनकी दीर्घ जीवन की कामना की है। साथ ही प्रधानमंत्री कि तारीफ़ में कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री के को जाता है।
आपको बता दे कि शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की अभिषेक पूजा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई। देहरादून के डालनवाला स्थित कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। वही स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि आज बीजेपी कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साथ ही आज पूरे प्रदेश के 12 सौ से अधिक केंद्रों में टीकाकरण का अभियान भी चलाया जा रहा है। आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सेवा कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।