Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडराज्य

सीएम धामी ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए की ये घोषणा

देहरादून : उत्तराखंड में आज राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाकुंभ का शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ का उद्देश्य 38 वें राष्ट्रीय खेलो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस दौरान खेल विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। सीएम धामी ने न्याय पंचायत के खिलाड़ियों को भी नकद इनाम देने की घोषणा की। प्रथम विजेता को 300 दूसरे स्थान को 200 व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 150 रुपये मिलेगा। इसके अलावा विकासखंड के विजेता को 500, जनपद स्तर के विजेता को 800 और राज्य स्तरीय विजेता को 1500 रुपये मिलेंगे। बता दें कि महाकुंभ में 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सीएम धामी ने भी जानकारी दी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *