उत्तरप्रदेश का स्थापना दिवस आज, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होने सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि “विविधता में एकता को समेटे लोककला, संस्कृति, धर्म, संस्कार, एवं अपने ऐतिहासिक शौर्यगाथा से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. इसी क्रम में मुझे यह बताते हुए खुशी की अनुभूति हो रही है कि अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश- उत्तराखण्ड के बीच 21 वर्षों से लंबित परिसंपत्ति विवाद का भी समाधान हुआ है जिससे दोनों राज्यों की जनता लाभान्वित हुई है।” वहीं उन्होने कहा कि “मैं प्रभु बदरी एवं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं, कि उत्तर प्रदेश की यह विकास यात्रा आगे भी निर्बाध्य रूप से गतिमान रहे”