देशभर में एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
कोरोना और ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इसी के तहत देशभर में अबतक 15 से 18 साल के बच्चों के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में तीन दिनों के भीतर सवा करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई हैं। पहले दिन से ही वैक्सीन लगवाने को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं सभी आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण की बात करें तो अब तक 148.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें से 61 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज लग गई है, यानी उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि बुधवार दोपहर तक 15-18 आयुवर्ग के एक करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। आपको बता दें की कोविन पोर्टल के रात साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या सवा करोड़ को पार हो गई है। अब तक 1.42 करोड़ बच्चों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने इस आयुवर्ग के किशोरों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील भी की है। बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हुआ था।