देशभर में अबतक 3 करोड़ बच्चों को लगी कोरोना की पहली डोज
कोरोना और ऑमिक्रॉन की दहशत के बीच भारत ने टीकाकरण के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हांसिल की है। दअरसल 3 जनवरी से देश में किशोरों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अबतक करोड़ों बच्चों को टीके लगाए जा चुके है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। देश में अबतक तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। आपको बता दें कि किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी को शुरू हुआ था। वैक्सीन की डोज के लिए अब तक तीन करोड़ 15 लाख से ज्यादा बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बच्चों को कोरोना की तीन करोड़ खुराक लगने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ’15-18 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिली है। मैं अपने सभी योग्य युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं।