चारधाम में पूजा को लेकर नए गाइडलाइन्स जारी, देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने जारी किये नियम-कानून
-आकांक्षा थापा
चारधाम में पूजा को लेकर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है, जी हाँ… इस संबंध में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की द्वितीय चरण के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जनमानस के व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षार्थ, उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा आम श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है। वहीँ चारों देवस्थानम् अपनी पूर्व परंपरानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर खोले जाएंगें। इस दौरान पूजा सांकेतिक रूप से होती रहेगी ….
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा जारी की गयी गाइडलाइनस कुछ इस तरह हैं – कपाटोद्घाटन के बाद देवस्थानम सामन्यतः प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। प्रवेश द्वार पर एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाएगा, एवं थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से भी जांच की जाएगी। जिन व्यक्ति विशेषों में कोरोना का कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा, केवल उन्हें ही देवस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना होगा, साथ ही देवस्थानम परिसर के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
गौर करने वाली बात है की देवस्थानम् गर्भ गृह में केवल रावल, पुजारी एवं संबंधितों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मूर्तियों, घंटियों, प्रतिरूपों, ग्रंथों/पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। साथ-साथ देवस्थानम परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण, टीका लगाने आदि की अनुमति नहीं होगी।
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए समय-समय शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
कपाट खुलने की तिथि-
यमुनोत्री :- 14 मई दोपहर 12.15 बजे
गंगोत्री :- 15 मई सुबह 7.31 बजे
केदारनाथ :- 17 मई सुबह 5.00 बजे
बदरीनाथ :- 18 मई सुबह 4.15 बजे